अमेरिका ने इराक की स्थिति के बारे में ईरानी अधिकारियों के साथ वियना में परमाणु वार्ताओं से अलग हट कर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हम ईरानियों के साथ बातचीत के लिए उसी तरह तैयार हैं, जिस तरह इराक में आईएसआईएल के खतरे को लेकर हम अन्य क्षेत्रीय ताकतों के साथ बातचीत कर रहे हैं। वियना में आज हमारी त्रिपक्षीय मुलाकात से अलग हटकर, ईरान के साथ बातचीत में यह मुद्दा उठा। नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर अधिकारी ने बताया, इस बातचीत में इराक के भविष्य को लेकर सैन्य समन्वय या रणनीतिक विमर्श शामिल नहीं होंगे।
अधिकारी ने बताया, हम चर्चा करेंगे कि ईरान समेत क्षेत्र के कई देशों के सामने आईएसआईएल का खतरा किस तरह मौजूद है। यह समय गुटीय एजेंडा के लिए जोर देने का नहीं बल्कि इराक को व्यापक सहयोग देने का है। इससे पहले दिन में, व्हाइट हाउस, विदेश मंत्रालय तथा पेंटागन ने इराक में सैन्य अभियानों को लेकर ईरान के साथ किसी तरह की बातचीत किए जाने से इनकार कर दिया था।
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा था, इराक में चरमपंथियों द्वारा की जा रही हिंसा का अंत निश्चित रूप से क्षेत्र के सभी देशों के हित में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं