विज्ञापन
This Article is From May 07, 2015

अमेरिकी भारतीयों ने नेपाल के लिए इकट्ठे किए लाखों डॉलर

अमेरिकी भारतीयों ने नेपाल के लिए इकट्ठे किए लाखों डॉलर
फाइल फोटो
वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी छोटे नेपाली समुदाय के साथ मिलकर भूकंप प्रभावित नेपाल पीड़ितों की मदद के लिए लाखों डॉलर एकत्र कर रहे हैं।

भारतीय अमेरिकियों ने अपनी किराने की दुकानों, गैस स्टेशनों और मंदिरों के बाहर दानपात्र रखे हैं ताकि लोग भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए दान कर सकें।

ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने कहा,  हम अमेरिका के विभिन्न शहरों में नेपाल के लिए फंड एकत्र करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा,  हम नेपाल के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत एवं पुनर्वास प्रयास की खातिर मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लॉस एंजेलिस में पिछले सप्ताह नेपाल में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए एक लाख 60 हजार डॉलर से अधिक धन एकत्र किया गया।

स्वयंसेवी संस्था सेवा इंटरनेशनल यूएसए ने तीन लाख 60 हजार डॉलर से अधिक धन एकत्र किया है।

गुजरात में भूकंप के बाद बनाए गए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने कहा कि उसने नेपाल पुनर्वास फंड बनाया है जिसका पूरा धन पुनर्वास की प्रक्रिया में खर्च किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल की मदद, नेपाल में भूकंप, अमेरिकी-भारतीय, Nepal, Nepal Help, Earthquake In Nepal, US-Indian
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com