विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2011

अमेरिका में तूफान से 193 लोगों की मौत

वाशिंगटन: अमेरिका के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में पिछले शुक्रवार से जारी जबरदस्त तूफान और बवंडर में मरने वालों की संख्या 193 हो गई है। अलबामा राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां अकेले 128 लोगों की मौत हुई है। 'बीबीसी' के मुताबिक अलबामा में सबसे अधिक तुसालूसा शहर प्रभावित हुआ है, जहां कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। शहर में अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में 100 लोगों को भर्ती कराया गया है, जबकि करीब 400 लोगों का उपचार किया जा चुका है। जॉर्जिया, टेनेसी, मिसिसिपी और वर्जीनिया राज्यों से भी जान-माल की बड़े पैमाने पर क्षति की खबर है। तूफान के कारण अलबामा, अर्कासस तथा टेनेसी सहित सात राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया है। अलबामा को तत्काल संघीय सहायता भेजी जा रही है। मौसम विभाग ने तुसालूसा में तबाही को अलबामा राज्य के इतिहास अब तक सबसे भयंकर करार दिया। 'यूएस नेशनल वेदर सर्विस' की शुरुआती रिपोर्ट में शुक्रवार से शुरू हुए तूफान के बाद बवंडरों की संख्या 300 बताई गई है, जिनमें से 130 से अधिक अकेले बुधवार को आए। मौसम विभाग के अनुसार तूफान उत्तर-पूर्व में आगे बढ़ने से पहले उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना को भी प्रभावित कर सकता है। वेबसाइट 'सीएनएन' के अनुसार अलाबामा में 'नेशनल गार्ड' ने राज्य के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य के लिए सैकड़ों कर्मियों को भेजा है। इसने अलबामा के गवर्नर रॉबर्ट बेंटले के हवाले से लिखा है, "यह बहुत गंभीर और जानलेवा है।" राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने राहत और बचाव कार्य के लिए तत्काल संघीय सहयोग देने के बेंटले के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। एक बयान में उन्होंने कहा, "हम अलबामा और तूफान से प्रभावित सभी क्षेत्रों के लोगों की सहायता के लिए तैयार हैं।" उन्होंने तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। तूफान की वजह से कई शहरों में रातभर अंधेरा रहा। बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए, जो कहीं सड़कों पर तो कहीं मकानों पर और कहीं राह चलते लोगों पर जा गिरे। जगह-जगह अवरोध पैदा होने की वजह से सड़कों पर यातायात बाधित रहा। मकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी व्यापक नुकसान हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, तूफान, मौत, US, Hurricane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com