वाशिंगटन:
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारत के दो सैनिकों के मारे जाने की घटना के बाद अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि दोनों पड़ोसी देश क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा, हम उम्मीद करते हैं (हमारे पाकिस्तानी और भारतीय साझेदार) कि हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम रख सकते हैं। रक्षा मंत्री ने भारत सहित इस क्षेत्र के दौरे में इसकी पुष्टि की है। जॉर्ज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मुद्दों एवं ऐतिहासिक तनाव से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुस कर भारत के एक गश्ती दल पर हमला किया और दो सैनिकों की हत्या कर दी। इनमें से एक सैनिक का सिर भी काट दिया गया।
जॉर्ज ने कहा, आतंकवाद के मुद्दे पर मैं यह कहना चाहता हूं कि हम भारत और पाकिस्तान समेत विश्व में उन सभी के साथ हैं, जो नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हैं। ये नागरिक चाहे पाकिस्तान, भारत या अमेरिका के ही क्यों न हों। उन्होंने कहा, हम सभी आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं और हमारा मानना है कि विश्व के उस क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चे की जरूरत है।
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा, हम उम्मीद करते हैं (हमारे पाकिस्तानी और भारतीय साझेदार) कि हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम रख सकते हैं। रक्षा मंत्री ने भारत सहित इस क्षेत्र के दौरे में इसकी पुष्टि की है। जॉर्ज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मुद्दों एवं ऐतिहासिक तनाव से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुस कर भारत के एक गश्ती दल पर हमला किया और दो सैनिकों की हत्या कर दी। इनमें से एक सैनिक का सिर भी काट दिया गया।
जॉर्ज ने कहा, आतंकवाद के मुद्दे पर मैं यह कहना चाहता हूं कि हम भारत और पाकिस्तान समेत विश्व में उन सभी के साथ हैं, जो नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हैं। ये नागरिक चाहे पाकिस्तान, भारत या अमेरिका के ही क्यों न हों। उन्होंने कहा, हम सभी आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं और हमारा मानना है कि विश्व के उस क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चे की जरूरत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दक्षिण एशिया में शांति, अमेरिका ने की शांति की अपील, भारत-पाक सीमा, US Hopes Peace, Peace In South Asia