विज्ञापन
This Article is From May 17, 2012

अमेरिका ने तैयार किया था लादेन के ठिकाने का खाका

लादेन को मार गिराने के लिए नेवी सील्स की कार्रवाई से पहले अमेरिकी सेना ने अभियान को सफल बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। सेना ने लादेन के ठिकाने का एक विस्तृत खाका तैयार किया था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: पाकिस्तान के एबटाबाद ठिकाने पर अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के लिए नेवी सील्स की कार्रवाई से पहले अमेरिकी सेना ने अभियान को सफल बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। सेना ने लादेन के ठिकाने का एक विस्तृत खाका तैयार किया था।

समाचार पत्र 'द सन' के मुताबिक लादेन के ठिकाने की पहचान कराने वाले आस-पास के प्रत्येक वृक्ष एवं झाड़ी को नक्शे पर उतारा गया था। नक्शे में यहां तक कि कूड़ेदान को भी शामिल किया गया था।

लादेन के ठिकाने के खाके को राष्ट्रीय भू-स्थानिक खुफिया एजेंसी ने अभियान से महीनों पहले तैयार किया था क्योंकि सेना के शीर्ष अधिकारियों को ठिकाने पर लादेन की मौजूदगी का अधिक भरोसा था। समाचार पत्र के मुताबिक उपग्रह का इस्तेमाल करते हुए लादेन के ठिकाने का वास्तविक खाका तैयार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US, House Of Osama Laden, अमेरिका, ओसामा बिन लादेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com