विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी हैकिंग, 2.1 करोड़ लोगों के संवेदनशील आंकड़े चोरी

अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी हैकिंग, 2.1 करोड़ लोगों के संवेदनशील आंकड़े चोरी
प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन: ओबामा प्रशासन ने बताया है कि हैकरों ने 2.1 करोड़ से अधिक लोगों के सामाजिक सुरक्षा पहचान नंबर और अन्य अत्यंत संवेदनशील आंकड़े चुरा लिए हैं और जितना पूर्व में सोचा गया था, अमेरिकी सरकारी कम्प्यूटर प्रणाली में सेंध उससे भी ज्यादा गंभीर है।

ऐसा बताया जा रहा है कि अमेरिका के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आंकड़ों की चोरी हुई है। इससे पहले भी सरकार ने इस वर्ष की शुरुआत में कहा था कि हैकरों ने कार्मिक प्रबंधन कार्यालय से करीब 42 लाख लोगों के रिकॉर्ड चुरा लिए थे।

प्रशासन ने बताया कि दूसरी बार हुई कम्प्यूटर की हैकिंग से लोगों के निजी डाटा चुराए गए हैं, जो सुरक्षा संबंधी जांच के दौरान लोग मुहैया कराते हैं। इस हैकिंग में करीब 2.1 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्होंने सुरक्षा संबंधी जांच के लिए निजी जानकारी मुहैया कराई थी। हैकरों ने लोगों की आपराधिक, वित्तीय, स्वास्थ्य, रोजगार और आवास संबंधी जानकारी के अलावा उनके परिवार और संबंधियों के बारे में भी जानकारी चुराई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com