विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2015

ज्योतिषी ने प्रेमी को लगाया सात लाख डॉलर का चूना

ज्योतिषी ने प्रेमी को लगाया सात लाख डॉलर का चूना
न्यूयॉर्क: मुहब्बत के मारे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए टाइम्स स्क्वायर की एक ज्योतिषी से आध्यात्मिक नुस्खे पूछे, लेकिन प्रेमिका क्या खाक मिलती उलटे ज्योतिषी ने कथित रूप से उसे सात लाख डॉलर से अधिक राशि की चपत लगा दी।

ब्रुकलिन के रहने वाले 32 साल के इस शख्स ने अदालत में पेश अपने दस्तवाज में कहा है कि वह टाइम्स स्क्वायर में बैठने वाली और बुरी आत्माओं को दूर भगाने का दावा करने वाली ज्योतिषी के पास गया था। उसकी शिकायत के बाद पिछले महीने पुलिस ने ज्योतिषी को गिरफ्तार कर लिया।

इस शख्स ने बताया कि 20 महीने से ज्यादा समय से ज्योतिषी प्रिसिला केली डेलमारो (26 साल) उसे छल रही थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी है कि डेलमारो और एक अन्य व्यक्ति बॉबी एवान्स (27 साल) को बड़ी रकम की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ज्योतिषी, ठगी, ब्रुकलिन, ज्योतिषी ने लगाया चूना, Fortuneteller, Priscilla Kelly Delmaro, Brooklyn, Brookly Man
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com