विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

अमेरिकी ड्रोन हमले में ‘अल कायदा के दो लड़ाके’ मारे गए

अमेरिकी ड्रोन हमले में ‘अल कायदा के दो लड़ाके’ मारे गए
अदन: अमेरिका के ड्रोन हमले में दक्षिण यमन के दो संदिग्ध अलकायदा आतंकी मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक रविवार को हुए हमले में हब्बान की एक कार को निशाना बनाया गया जिसमें दो संदिग्ध अलकायदा लड़ाकू मारे गए और उनका ड्रायवर घायल हो गया। ये हमला शनिवार को मारिब प्रांत की राजधानी साना के पूर्व में हुए हमले के बाद हुआ है जिसमें कथित तौर पर दो आतंकी मारे गए थे। वाशिंगटन ने पिछले 7 मई को इस बात की पुष्टि की थी कि काफी कम संख्या में अमेरिकी सैनिकों को अलकायदा के यमन की खतरनाक मुकाल्ला शाखा को वापस लेने के अभियान के तहत भेजा गया था।

अलकायदा ने दक्षिण और दक्षिणपूर्व यमन में शिया हुथी बागी और सरकारी फौज के बीच हुए गृहयुद्ध का फायदा उठाते हुए अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश की थी। अमेरिका लगातार अलकायदा पर हवाई हमला कर रहा है। मार्च ही में पश्चिम मुकाल्ला के एक ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर 70 से भी ज्यादा आतंकी मार दिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अलकायदा, आतंकी, यमन, ड्रोन हमला, America, Al Qaida, Drone Attack, Terrorist, Yaman