विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2015

संबंध मजबूत करने के लिए भारत आएंगे अमेरिकी रक्षामंत्री

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर इस साल मई में भारत की यात्रा पर आएंगे। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाएगी। पेंटागन ने शुक्रवार एक बयान में कहा, "मंत्री कार्टर भारत की यात्रा करेंगे। वह राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस साल की शुरुआत में भारत की यात्रा के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आई मजबूती को नए आयाम पर ले जाने के लिए भारत जाएंगे। वह अमेरिका और भारत के रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए भारत की यात्रा करेंगें।''

पेंटागन की ओर से कहा गया कि "कार्टर ने रक्षा तकनीक और उप-रक्षामंत्री के तौर पर जो व्यापार पहल शुरू की थी, उसकी दिशा में भारत के साथ सहयोग को आगे बढ़ाएंगे और भारत से एशिया प्रशांत के अन्य मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे।"

कार्टर आगामी दो महीनों में एशिया के दो दौरे करेंगे ताकि सहयोगी देशों के साथ रक्षा संबंध मजबूत बनाए जा सकें। कार्टर अप्रैल में एशिया की अपनी यात्रा के तहत जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे। वह सात अप्रैल को जापान और नौ अप्रैल को दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल जाएंगे और 11 अप्रैल को हवाई के होनोलुलु में अमेरिकी प्रशांत कमान का दौरा करेंगे। इसके बाद 12 अप्रैल को वे वाशिंगटन लौट जाएंगे। इसके बाद कार्टर मई में एशिया की अपनी दूसरी यात्रा करेंगें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी रक्षामंत्री, भारत, एश्टन कार्टर, पेंटागन, बराक ओबामा, US Defense Secretary, Ashton Carter, India, Pentagon, Barack Obama, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com