विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अहम देश के तौर पर देखता है अमेरिका : पेंटागन

भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अहम देश के तौर पर देखता है अमेरिका : पेंटागन
कुछ हफ्ते पहले पेंटागन में अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस और भारतीय एनएसए अजित डोभाल की मुलाकात हुई थी...
वाशिंगटन: भारत को अमेरिका का 'अहम सुरक्षा साझीदार' का दर्जा मिलने के बाद उसे लागू करने की डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की प्रक्रिया के बीच पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी सुरक्षा के लिए भारत को अहम देश के तौर पर देखता है.

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच संबंध पटरी पर हैं... रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने भारत के साथ रक्षा सहयोग को उच्च प्राथमिकता बनाया है..."

पेंटागन में जेम्स मैटिस और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के बीच सफल बैठक के कई सप्ताह बाद डेविस ने कहा, "वह भारत को उस क्षेत्र में हमारी सुरक्षा के लिए अहम देश के तौर पर देखते हैं..."

माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने दोनों देश के बीच रक्षा सहयोग को सबसे ऊपर रखते हुए मुख्य रक्षा साझीदार का दर्जा लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com