विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2014

जकी-उर-रहमान लखवी को जमानत मिलने पर अमेरिका चिंतित

जकी-उर-रहमान लखवी को जमानत मिलने पर अमेरिका चिंतित
लखवी का फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिका ने वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता जकी-उर-रहमान लखवी को एक पाकिस्तानी अदालत द्वारा जमानत दिये जाने पर चिंता जताई और पाकिस्तान से साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए कहा।

विदेश विभाग की उपप्रवक्ता मैरी हार्फ ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुंबई आतंकी हमले के कथित साजिशकर्ता लखवी को जमानत मिलने के बारे में रिपोर्ट पर हम चिंतित हैं। हार्फ ने एक सवाल के जवाब में कहा, पाकिस्तान सरकार ने मुंबई (हमले) के साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने में सहयोग का वादा किया है और हमने उनसे यह प्रक्रिया जारी रखने का अनुरोध करेंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने लखवी को जमानत दे दी है, लेकिन हालांकि अब तक वह रिहा नहीं हुआ है।

इस बीच, अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के चुनावों को भारत का अंदरूनी राजनीतिक मुद्दा बताते हुए इस संबंध में किसी तरह की टिप्पणी से इनकार किया।

हार्फ ने जम्मू-कश्मीर के चुनावों के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैं (कोई टिप्पणी) नहीं करूंगी। उन्होंने कहा, यह जाहिर तौर पर भारत का अंदरूनी राजनीतिक मुददा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई हमला, अमेरिका, जकी-उर-रहमान लखवी, 26/11, Mumbai Attack, US, Zakiur Rehman Lakhvi, Zakiur Rehman Lakhvi Bail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com