विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2020

क्यूबा के रक्षामंत्री पर लगा BAN, वो और उनके बच्चे अमेरिका में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सिंट्रा पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रशासन को समर्थन देने में क्यूबा की भूमिका के लिए वह जिम्मेदार हैं.

क्यूबा के रक्षामंत्री पर लगा BAN, वो और उनके बच्चे अमेरिका में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
अमेरिका ने क्यूबा के रक्षामंत्री पर लगाया प्रतिबंध
वाशिंगटन:

अमेरिकी विदेश विभाग ने क्यूबा के रिवोल्यूशनरी आर्म्स फोर्सेस मंत्री लियोपोल्डो सिंट्रा फ्रियास पर प्रतिबंध लगा दिया है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सिंट्रा पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रशासन को समर्थन देने में क्यूबा की भूमिका के लिए वह जिम्मेदार हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वाशिंगटन मादुरो प्रशासन पर लंबे समय से मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाता आ रहा है.

प्रतिबंधित किए गए लोगों में एक सैन्य अधिकारी और सिंट्रा के बच्चे भी शामिल हैं, जिनके अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

अमेरिका ने प्रतिबंधों के जरिए क्यूबा के प्रति अपनी नीति सख्त कर दी है. हवाना ने कहा है कि इससे लगता है कि वेनेजुएला के खिलाफ वाशिंगटन के दबाव का अभियान विफल हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com