विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव बोले - रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध 'व्यापार युद्ध'

मेदवेदेव ने कहा कि वह सोचते हैं कि 'ट्रंप एक अयोग्य खिलाड़ी हैं जिन्हें निश्चित ही हटा दिया जाना चाहिए.'

रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव बोले - रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध 'व्यापार युद्ध'
रूसी पीएम दमित्री मेदवेदेव.
मास्को: रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंध रूस के खिलाफ 'पूरी तरह व्यापार युद्ध' घोषित करने के समान है. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, मेदवेदेव ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि इन प्रतिबंधों ने नए अमेरिकी प्रशासन के साथ हमारे संबंधों में सुधार की उम्मीदों को समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा, "प्रतिबंध व्यवस्था को कानून बना दिया गया है और यह दशकों तक प्रभाव में रहेगी, जब तक कोई चमत्कार नहीं होता है."

'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने बुधवार को सुबह 11 बजे 'काउंटरिंग अमेरिका एडर्वसरीस थ्रू सैक्शंस' नामक अधिनियम पर हस्ताक्षर की घोषणा की और इससे अपनी असहमति भी जताई.

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर बैन लगाने से जुड़े बिल पर दस्तखत किए, चुनाव में दखल के आरोप

व्हाइट हाउस ने कहा कि इस कानून में 'स्पष्ट रूप से असंवैधानिक प्रावधान शामिल हैं', जिसकी कोशिश विदेशी सरकारों को मान्यता देने के राष्ट्रपति के विशिष्ट संवैधानिक अधिकार में बदलाव करना है. 

मेदवेदेव ने कहा कि वह सोचते हैं कि 'ट्रंप एक अयोग्य खिलाड़ी हैं जिन्हें निश्चित ही हटा दिया जाना चाहिए.'
VIDEO : रूस गए पीएम मोदी पर रिपोर्ट

रूस पर प्रतिबंधों के इस कानून का उद्देश्य 2016 में अमेरिका के चुनावों में कथित रूसी दखल, यूक्रेन में कार्रवाई और 2014 में क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जे के लिए रूस को दंडित करना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com