नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होना सभी पक्षों के हित में है और दोनों देशों को अपनी साझा चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम सभी इसे (भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को) कम करने पर जोर दे रहे हैं और मुझे लगता है कि यह सभी पक्षों के लिए हितकारी होगा। उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के अपने प्रयासों के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पिछले महीने फोन पर बात की थी।
किर्बी ने कहा, मैं नहीं जानता कि विदेश मंत्री कैरी अपनी एक फोन कॉल को सुरक्षा संबंधों में कोई नया चलन शुरू करने का श्रेय देंगे। लेकिन यह उनके लिए महत्वपूर्ण है कि वह भारत और पाकिस्तान में अपने समकक्षों के साथ वार्ता जारी रखें, क्योंकि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए ये मामले बहुत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि आप उन्हें इस प्रकार संपर्क करते आगे भी देख सकते हैं और इस संबंध में और वार्ता होगी। हमने समय के साथ तनाव बढ़ते और कम होते देखा है। आपने यह देखा है। प्रवक्ता ने कहा, मंत्री कैरी ने दो सप्ताह पूर्व जब आप सब से इस विषय पर बात की थी, तब वह स्पष्ट थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसके सामने बहुत-सी साझी चुनौतियां है, जिन पर दोनों देश मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम सभी इसे (भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को) कम करने पर जोर दे रहे हैं और मुझे लगता है कि यह सभी पक्षों के लिए हितकारी होगा। उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के अपने प्रयासों के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पिछले महीने फोन पर बात की थी।
किर्बी ने कहा, मैं नहीं जानता कि विदेश मंत्री कैरी अपनी एक फोन कॉल को सुरक्षा संबंधों में कोई नया चलन शुरू करने का श्रेय देंगे। लेकिन यह उनके लिए महत्वपूर्ण है कि वह भारत और पाकिस्तान में अपने समकक्षों के साथ वार्ता जारी रखें, क्योंकि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए ये मामले बहुत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि आप उन्हें इस प्रकार संपर्क करते आगे भी देख सकते हैं और इस संबंध में और वार्ता होगी। हमने समय के साथ तनाव बढ़ते और कम होते देखा है। आपने यह देखा है। प्रवक्ता ने कहा, मंत्री कैरी ने दो सप्ताह पूर्व जब आप सब से इस विषय पर बात की थी, तब वह स्पष्ट थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसके सामने बहुत-सी साझी चुनौतियां है, जिन पर दोनों देश मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं