विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2013

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को परमाणु परीक्षण करने के ऐलान के बाद कहा कि वह प्यॉन्गयांग की निंदा करते हैं और इसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

दक्षिण कोरिया के विदेशमंत्री किम सुंग ह्वान ने कहा कि सुरक्षा परिषद लिए गए संकल्पों के खिलाफ इस परीक्षण की निंदा करता है। फिलहाल सुरक्षा परिषद के प्रमुख का पद दक्षिण कोरिया के पास ही है। ह्वान ने कहा कि परिषद उत्तर कोरिया के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। आज के प्रस्ताव को सभी 15 सदस्य देशों ने अपनी मंजूरी दी है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत सूसान राइस ने कहा कि वॉशिंगटन और उसके सहयोगी चाहते हैं कि सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाए। 2006 और 2009 में परमाणु परीक्षणों के बाद से ही उत्तर कोरिया के खिलाफ तमाम आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए थे।

परिषद के सदस्यों का मानना है कि नए प्रतिबंधों पर निर्णय लेने में अभी वक्त लग सकता है क्योंकि चीन इसका विरोध कर सकता है। सदस्यों का मानना है कि चीन कहेगा कि उत्तर कोरिया में ऐसे प्रतिबंधों का और कड़ा जवाब देने की मंशा होगी। बीजिंग को इस बात की भी चिंता है प्रतिबंध का असर उस पर भी पड़ेगा क्योंकि तमाम लोग सीमा पार कर उसके देश में आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, परमाणु परीक्षण, सोल, North Korea, Nuclear Test, Seoul
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com