विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

कश्मीर मुद्दे पर बान की मून ने चुप्पी नहीं साध रखी : संयुक्त राष्ट्र

कश्मीर मुद्दे पर बान की मून ने चुप्पी नहीं साध रखी : संयुक्त राष्ट्र
बान की मून (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र ने इस दावे को सिरे से नकार दिया है कि महासचिव बान की-मून कश्मीर के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। गुरुवार को जब बान के उपप्रवक्ता फरहान हक से पूछा गया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख कश्मीर के मुद्दे पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे तो उन्होंने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह चुप्पी नहीं है। हमने अपनी बात कही है। हम आज भी उस पर कायम हैं।’’ हक ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर बान का रुख बरकरार है। उन्होंने घाटी के संकट के बारे में कुछ ही सप्ताह पहले बयान जारी किया था।

बान ने कहा कि वह हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हुई हालिया झड़पों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने के लिए कहा था ताकि आगे हिंसा से बचा जा सके। उन्होंने यह उम्मीद जताई थी कि सभी चिंताओं का निपटान ‘‘शांतिपूर्ण तरीके’’ से किया जाएगा। इस सप्ताह की शुरुआत में, बान के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने इस बात को खारिज किया था कि महासचिव कश्मीर के मुद्दे पर कुछ कहने से बच रहे हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, जम्मू-कश्मीर, संयुक्त राष्ट्र, Ban Ki Moon, Jammu Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com