विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

भारत-पाकिस्तान के वार्ता बहाली के फैसले का मून ने किया स्वागत

भारत-पाकिस्तान के वार्ता बहाली के फैसले का मून ने किया स्वागत
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान की ओर से समग्र वार्ता बहाल करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने बातचीत के जरिए 'द्विपक्षीय ढंग से' अपने मतभेदों को दूर करने के दोनों देशों के प्रयासों में कामयाबी की उम्मीद जताई।

मून के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, 'हम बातचीत के जरिए 'द्विपक्षीय ढंग से' अपने मतभेदों को दूर करने के भारत और पाकिस्तान के नेताओं के प्रयासों का सदा स्वागत करते हैं तथा हम उम्मीद जताते हैं कि यह आगे बढ़ेगा।'

हक से भारत और पाकिस्तान की ओर से समग्र वार्ता बहाल किए जाने का फैसला करने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, भारत, पाकिस्तान, UN Chief Ban Ki-moon, India, Pakistan, Dialogue