विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2014

बान की मून ने इराक संकट पर जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने रविवार को इराक में जारी संकट और आम नागरिकों की मौत पर चिंता व्यक्त की है।

मून ने धार्मिक और जातीय आधार पर आम नागरिकों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने के लिए कहा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मून के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, महासचिव ने इराक में गहराते संकट और आम नागिरकों की हत्या और उनके घायल होने के साथ-साथ करीब 10 लाख इराकियों के लड़ाई में विस्थापित होने पर गहरी चिंता जाहिर की है।

प्रवक्ता ने कहा, महासचिव ने युद्धरत सभी पक्षों से धर्म व जाति के आधार पर आम नागरिकों के किए जा रहे उत्पीड़न को फौरन समाप्त करने के लिए कहा है।

महासचिव का बयान ऐसे समय में आया है जब इस मध्य पूर्व देश में इस्लामिक विद्रोहियों के बढ़त बना लेने पर यहां हजारों नागरिक बेघर हो गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, इस साल 10 लाख से अधिक इराकी विस्थापित हुए हैं, जिनमें से आधे सिर्फ दो सप्ताह में विस्थापित हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, संयुक्त राष्ट्र, इराक संकट, इराक में हिंसा, UN Chief Ban Ki-moon, Ban Ki-moon, Iraq Crisis