विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2017

जापान में ताकतवर तूफान 'तलीम' देगा दस्तक, पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है...

यह 'ताकतवर' तूफान पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है और इस दौरान हवा की तीव्रता 144 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

जापान में ताकतवर तूफान 'तलीम' देगा दस्तक, पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है...
जापान में ताकतवर तूफान 'तलीम' देगा दस्तक (प्रतीकात्मक फोटो)
तोक्यो: जापान के द्वीप क्युशू में रविवार को तूफान 'तलीम' दस्तक देगा. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, तूफान तलीम प्रशांत क्षेत्र में 18वां तूफान है.

पढ़ें- लेट तो होती है जापान की बुलेट ट्रेन लेकिन...ऐसी जानकारी जो आप अभी तक नहीं जानते होंगे

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह 'ताकतवर' तूफान पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है और इस दौरान हवा की तीव्रता 144 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस तूफान को शुक्रवार को बहुत ताकतवर श्रेणी में डाला गया। इसकी वजह से आसपास के द्वीपों पर भारी बारिश हुई.

सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक, क्यूशू के मियाजाकी शहर में पिछले 24 घंटों में 360 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे हवाईअड्डे गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं.


जेएमए ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रशांत क्षेत्र में शनिवार को 50 मिलीमीटर प्रति घंटा बारिश हो सकती है, रविवार को कुछ क्षेत्रों में 80 मिमी तक बारिश हो सकती है. एजेंसी ने भूस्खलन लेकर चेतावनी जारी की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com