विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

दक्षिण कोरिया में शक्तिशाली तूफान चाबा ने मचाई तबाही, घर डूबे, गाड़ियां बहीं

दक्षिण कोरिया में शक्तिशाली तूफान चाबा ने मचाई तबाही, घर डूबे, गाड़ियां बहीं
दक्षिण कोरिया में तूफान से हालात बुरे...
  • तूफान में लोगों के घर डूब गए हैं, गाड़ियां बह गई हैं
  • 25000 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित
  • बुसान शहर में करीब 900 स्कूलों को बंद किया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया में शक्तिशाली चाबा तूफान ने तबाही मचा दी है. यह तूफान दक्षिण कोरिया के दक्षिणी तट पर पहुंचा है. जहां ऊंची-ऊंची लहरों को देखा जा सकता है. ये लहरें शहर के बड़े हिस्से में तबाही मचा रही हैं, इसमें सात लोगों की मौत हो गई है.

यह आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इस तूफान की वजह से दक्षिण कोरिया में विमानों की उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. इस बीच दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने जेजू सहित देश के दूसरे बड़े शहर बुसान के तटों के लिए चेतावनी जारी कर दी है.

जेजू और उसके बाहर जाने वाली उड़ानों को रद्द किया जा चुका है. ये क्षेत्र चीनी पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक हैं. इस द्वीप के करीब 25,000 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित है. बुसान शहर में करीब 900 स्कूलों को बंद करने के लिए कहा गया है. इस इलाके में हुंडई को अपनी प्रोडक्शन फैक्ट्री बंद करनी पड़ी. लोगों के घर भी डूब गए हैं. समंदर से उठी ऊंची-ऊंची लहरों में कई गाड़ियां भी बह गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, चाबा तूफान, South Korea, Chaba, Typhoon Chaba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com