विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

मार गिराए गए रूसी विमान के दोनों पायलट जीवित : तुर्की के अधिकारी

मार गिराए गए रूसी विमान के दोनों पायलट जीवित : तुर्की के अधिकारी
तुर्की की सेना ने कहा कि विमान ने पांच मिनट में 10 बार हवाई सीमा का उल्लंघन किया
अंकारा: तुर्की द्वारा सीरिया की सीमा में मार गिराए गए रूसी विमान से हादसे से पहले ही बाहर निकल गए दोनों पायलटों के जीवित होने की संभावना है और तुर्की अधिकारी उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, 'तुर्की के पास सूचना है कि दोनों पायलट जीवित हैं और फिलहाल उन्हें खोजा जा रहा है।' पहले खबर आ रही थी कि विमान से कूदने के बाद एक पायलट की मौत हो गई थी। (पढ़ें : तुर्की ने सीरिया की सीमा पर रूसी जंगी विमान को मार गिराया, पुतिन बोले- पीठ में छुरा घोंपा गया)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के एसयू-24 पर तुर्की के एफ-16 विमान ने हवा में मार करने वाली मिसाइल से हमला किया। जिस वक्त रूसी विमान को गिराया गया, वह सीरिया की वायुसीमा में था, तुर्की से चार किलोमीटर दूर था। पुतिन ने इस घटना को 'पीठ में छुरा घोंपना' बताया है। उन्होंने कहा, "रूसी पायलटों और विमान ने किसी भी तरह से तुर्की को नहीं धमकाया था। यह बिल्कुल साफ है।"

सीरिया संघर्ष में दो विपरीत ध्रुवों पर नजर आ रहे इन दोनों देशों के बीच बड़ा कूटनीतिक संकट भी पैदा हो गया है। रूस ने इस बात पर जोर दिया है कि विमान सीरिया की हवाई सीमा में था तथा उसने विमान को मार गिराने की इस ‘बहुत गंभीर घटना’ की भर्त्सना की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, तुर्की, नाटो, रूसी जहाज, सीरिया, अमेरिका, Russia, Turkey, NATO, Russian Plane, Syria, USA