विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2015

चीन-पाक ने बनाया संयुक्त थिंक टैंक, नाम को लेकर उड़ रहा है मजाक


इस्लामाबाद : 'सुख दुख के साथी' चीन और पाकिस्तान ने अपना संयुक्त थिंक टैंक शुरू किया है। हालांकि इसके नाम के संक्षिप्त रूप का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

द रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंटरनेशनल (The Research And Development International - RANDI) को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पाकिस्तान की पहली यात्रा के दौरान शुरू किया गया, लेकिन इसके बाद इसके संक्षिप्त नाम को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है, क्योंकि उसका उच्चारण बेहद अपमानजक संदर्भ में इस्तेमाल किए जाने वाले एक हिन्दी और उर्दू शब्द जैसा है।

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई यूज़रों ने इस संक्षिप्त नाम को दोनों देशों के बीच की नज़दीकी से जोड़कर देखा है। एक यूज़र प्रशांत केई ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान ने आखिरकार अपनी असलियत दिखा दी और चीन के साथ मिलकर थिंक टैंक बना डाला।

लेखिका एवं राजनीतिक कार्यकर्ता फातिमा भुट्टो ने अपनी प्रतिक्रिया के रूप में ट्वीट किया है, 'हां, यह थिंक टैंक के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण नाम है...' फातिमा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी हैं।

वहीं मशहूर भारतीय पत्रकार शेखर गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि इस पांच अक्षरों के संक्षिप्त शब्द को तैयार करने में पाक-चीन की संयुक्त कल्पना रही होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, पाकिस्तान, चीन और पाकिस्तान, द रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंटरनेशनल, शी चिनफिंग, शी चिनफिंग की पाकिस्तान यात्रा, China, Pakistan, The Research And Development International, Indo China Relation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com