विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

तुर्की : हॉस्टल में लगी आग, छात्राओं सहित 12 लोगों की मौत

तुर्की : हॉस्टल में लगी आग, छात्राओं सहित 12 लोगों की मौत
इस्तांबुल: तुर्की में अदाना के एक हॉस्टल में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं.

अधिकारियों ने बताया कि यह आग संभवत: किसी इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी के वजह से लगी. आग इमारतों में रखे लकड़ी के सामान की वजह से फैल गई और अंदर मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए घबराहट में खिड़कियों से कूदने की कोशिश की.

अधिकारियों ने आशंका जताई है कि कई लोगों की मौत इस कारण हुई, क्योंकि वे बच कर इमारत की उपरी मंजिलों में भागने के लिए बंद दरवाजे को खोल नहीं पाए.

तस्वीरों में इमारत में हुई तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. इमारत की छत ढह गई है और छात्रावास मलबे में तबदील हो गया है. आपात सेवाएं छात्रावास की इमारत में आग को काबू करने के लिए पहुंच गई.

अदाना क्षेत्र के गवर्नर मैहमूत देमिर्तास ने तुर्की के एनटीवी टेलीविजन से कहा, 'हमने आग में हमारे 12 नागरिक खो दिए. इनमें से 11 स्कूली छात्र और एक शिक्षक हैं. इसके अलावा 22 नागरिक घायल हुए हैं.' उन्होंने कहा, 'शुरुआती जांच के अनुसार, हमारा मानना है कि आग बिजली संबंधी किसी गड़बड़ी की वजह से लगी.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, हॉस्टल में आग, तुर्की आग, Tukrey, Turkey Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com