विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2014

तुर्की, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के बीच सुरक्षा सहयोग

अंकारा:

तुर्की, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के नेताओं ने गुरुवार को सुरक्षा, आर्थिक विकास, खास तौर से अफगानिस्तान में सुलह और शांति बनाने के प्रयासों में सहयोग का संकल्प लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा, हमने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सुरक्षा और शांति पर अपने-अपने विचार साझा किए। हमने इन मुद्दों पर दोस्ताना और पारदर्शी तरीके से चर्चा की।

करजई, तुर्की की राजधानी अंकारा में हुई दो दिवसीय त्रिपक्षीय वार्ता के बाद तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल ने कहा, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में, खास तौर से परिवहन क्षेत्र में कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा उनका देश अफगानिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

शरीफ ने कहा, मैं एक बार फिर अफगानिस्तान की शांति और सुलह  प्रक्रिया में सहयोग की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं। आठवें तुर्की-अफगानिस्तान-पाकिस्तान त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन का विषय 'एशिया के दिल में स्थायी शांति' था।

शिखर सम्मेलन के दौरान तीनों देशें के विदेश मंत्रियों, सेना अधिकारियों और व्यवसायियों ने अपने अलग-अलग सम्मेलन आयोजित किए। घोषणा में अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच कुशल सीमा नियंत्रयण की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सुरक्षा सहयोग, Turkey, Afghanistan, Pakistan