अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद गबार्ड.
न्यूयॉर्क:
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड ने कहा है कि भारत और अमेरिका आतंकी खतरों से एकजुट होकर निबटने में ‘‘गैर परंपरागत’’ तरीके अपनाएंगे तो उनकी साझेदारी और मजबूत होगी.
अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद गबार्ड ने कहा कि सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक कार्रवाई भारत और अमेरिकी साझेदारी के महत्वपूर्ण पक्ष हैं. दोनों देशों की सेनाओं के बीच साझेदारी और अभ्यास, क्षेत्र के किसी भी अन्य साझेदार के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं और बढ़ते जा रहे हैं.
वह फिक्की-आइफा ग्लोबल बिजनेस फोरम को संबोधित कर रही थी. यह कार्यक्रम एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया था. (ये भी पढ़ें : अमेरिका में प्रथम हिन्दू कांग्रेस सदस्य ने गीता की शपथ ली)
अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग तथा अन्य वैश्विक मंचों और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद गबार्ड ने कहा कि सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक कार्रवाई भारत और अमेरिकी साझेदारी के महत्वपूर्ण पक्ष हैं. दोनों देशों की सेनाओं के बीच साझेदारी और अभ्यास, क्षेत्र के किसी भी अन्य साझेदार के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं और बढ़ते जा रहे हैं.
वह फिक्की-आइफा ग्लोबल बिजनेस फोरम को संबोधित कर रही थी. यह कार्यक्रम एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया था. (ये भी पढ़ें : अमेरिका में प्रथम हिन्दू कांग्रेस सदस्य ने गीता की शपथ ली)
अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग तथा अन्य वैश्विक मंचों और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं