विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

उत्तर कोरिया पर शी चिनफिंग के साथ बात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप : White House

ट्रंप की शी से बात दरअसल उत्तर कोरिया के कारण पैदा होने वाले संकट के मुद्दे पर वैश्विक नेताओं तक पहुंच बनाने के उनके प्रयासों का हिस्सा है.

उत्तर कोरिया पर शी चिनफिंग के साथ बात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप : White House
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: उत्तर कोरिया के हालिया किये गऐ परमाणु परिक्षणों से उत्पन्न सुरक्षा से जुड़े मुददों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शी चिनफिंग से बात करेंगे. प्योंगयांग के परमाणु हथियारों के सबसे बड़े परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के कारण पैदा हुईं सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर चर्चा के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के साथ बात करेंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने लंबी दूरी तक मार सकने वाली मिसाइल के लिए डिजाइन हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया है. उसने अपने इस छठे एवं सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को एक ‘सटीक सफलता’ करार दिया. उत्तर कोरिया के इस परीक्षण की वैश्विक निंदा हुई और अमेरिका की ओर से कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही गई.

ट्रंप की शी से बात दरअसल उत्तर कोरिया के कारण पैदा होने वाले संकट के मुद्दे पर वैश्विक नेताओं तक पहुंच बनाने के उनके प्रयासों का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें : जापान के ऊपर से मिसाइल दागकर उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग बोले- ये तो ट्रेलर था

उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण के बाद दोनों नेताओं के बीच की यह पहली फोन कॉल होगी. उत्तर कोरिया ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइल को परमाणु हथियारों से लैस करने की धमकी भी दी थी.


VIDEOS : दस बातें : किम जोंग-उन
व्हाइटहाउस ने कहा , ‘सुबह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात करेंगे.’ पिछले कुछ दिनों में वह जापानी प्रधानमंत्री शिंझो आबे से कई बार बात कर चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: