पूर्व मिस यूनिवर्स एलिसिया मचाडो के साथ डोनाल्ड ट्रम्प (रॉयटर्स फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व मिस यूनिवर्स एलिसिया मचाडो पर सेक्स टेप में शामिल होने का आरोप लगाया है. 30 सितंबर की रात तीन बजे ट्रम्प ने ट्विटर पर एलिसिया मचाडो पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'क्या धूर्त हिलेरी ने एलिसिया (उनके सेक्स टेप और अतीत में ज़रा झांके) को अमेरिकी नागरिक बनने में इसलिए मदद की ताकि वह उनका इस्तेमाल बहस में कर सके?' हालांकि ट्रम्प ने अपने इस आरोप को किसी भी तरह के सबूत के साथ प्रस्तुत नहीं किया है.
दरअसल हाल ही में दोनों उम्मीदवारों के बीच राष्ट्रपति पद के लिए पहली बहस हुई जिसे अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला डिबेट बताया जा रहा है. इस बहस में हिलेरी क्लिंटन की ओर से वेनेज़ुएला सुंदरी एलिसिया मचाडो का नाम सामने लाया गया जिन्हें मई 1996 में मिस यूनिवर्स के ताज से नवाज़ा गया था. क्लिंटन ने एलिसिया का नाम लेते हुए कहा था कि 'ट्रम्प वह व्यक्ति है जिन्होंने महिलाओं को किस किस नाम से नहीं पुकारा. उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक महिला के बारे में बहुत ही बुरी बात कही थी. उस महिला का नाम एलिसिया मचाडो है और अब वह अमेरिकी नागरिक है जो कि आने वाले नवंबर में शर्तिया वोट डालने वाली है.'
जानकारों की मानें तो ट्रम्प ने पूरे चुनावी अभियान के दौरान जिस तरह अल्पसंख्यकों और महिलाओं के खिलाफ अपनी सोच ज़ाहिर की है उसमें क्लिंटन का यह आरोप आग में घी डालने का काम कर सकता है. अंग्रेज़ी वेबसाइट गार्डियन के मुताबिक पूरी बहस में ट्रम्प इतने विचलित नहीं दिखे जितने हिलेरी के एलिसिया के नाम उछाले जाने पर दिखाई दिए.
बता दें कि ट्रम्प ने 1996 में एलिसिया द्वारा मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उनके बढ़ते वज़न पर सार्वजनिक मंच पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'मिस पिगी' और 'ईटिंग मशीन' जैसे शब्दों से पुकारा था. डोनाल्ड ट्रम्प उस वक्त मिस यूनिवर्स कार्यक्रम के सह मालिक थे. 27 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए पहले डिबेट में एलिसिया का नाम उछलने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार रात ट्वीट में लिखा कि 'धूर्त हिलेरी धोखा खा गईं और मेरी सबसे बदतर मिस यूनिवर्स के हाथों इस्तेमाल की गईं. हिलेरी ने एलिसिया के अतीत को जाने बगैर उन्हें एक 'देवी' की तरह पेश किया.'
ट्रम्प के इन ट्वीट्स पर क्लिंटन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा - कौन सुबह तीन बजे उठकर एक पूर्व मिस यूनिवर्स के खिलाफ ट्विटर पर हमला बोल देता है? ट्रम्प ने इतनी बेइज़्जती की है जिसकी कोई हद नहीं. वह पता नहीं ऐसा क्यों करते हैं? क्लिंटन ने साथ ही यह भी कहा कि 'ट्रम्प का ट्विटर पर यह रवैया पागलपन ही है. इससे एक बार फिर यह साबित होता है कि स्वभाव के नज़रिए से वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के काबिल बिल्कुल भी नहीं हैं.'
Did Crooked Hillary help disgusting (check out sex tape and past) Alicia M become a U.S. citizen so she could use her in the debate?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 30, 2016
दरअसल हाल ही में दोनों उम्मीदवारों के बीच राष्ट्रपति पद के लिए पहली बहस हुई जिसे अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला डिबेट बताया जा रहा है. इस बहस में हिलेरी क्लिंटन की ओर से वेनेज़ुएला सुंदरी एलिसिया मचाडो का नाम सामने लाया गया जिन्हें मई 1996 में मिस यूनिवर्स के ताज से नवाज़ा गया था. क्लिंटन ने एलिसिया का नाम लेते हुए कहा था कि 'ट्रम्प वह व्यक्ति है जिन्होंने महिलाओं को किस किस नाम से नहीं पुकारा. उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक महिला के बारे में बहुत ही बुरी बात कही थी. उस महिला का नाम एलिसिया मचाडो है और अब वह अमेरिकी नागरिक है जो कि आने वाले नवंबर में शर्तिया वोट डालने वाली है.'
जानकारों की मानें तो ट्रम्प ने पूरे चुनावी अभियान के दौरान जिस तरह अल्पसंख्यकों और महिलाओं के खिलाफ अपनी सोच ज़ाहिर की है उसमें क्लिंटन का यह आरोप आग में घी डालने का काम कर सकता है. अंग्रेज़ी वेबसाइट गार्डियन के मुताबिक पूरी बहस में ट्रम्प इतने विचलित नहीं दिखे जितने हिलेरी के एलिसिया के नाम उछाले जाने पर दिखाई दिए.
बता दें कि ट्रम्प ने 1996 में एलिसिया द्वारा मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उनके बढ़ते वज़न पर सार्वजनिक मंच पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'मिस पिगी' और 'ईटिंग मशीन' जैसे शब्दों से पुकारा था. डोनाल्ड ट्रम्प उस वक्त मिस यूनिवर्स कार्यक्रम के सह मालिक थे. 27 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए पहले डिबेट में एलिसिया का नाम उछलने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार रात ट्वीट में लिखा कि 'धूर्त हिलेरी धोखा खा गईं और मेरी सबसे बदतर मिस यूनिवर्स के हाथों इस्तेमाल की गईं. हिलेरी ने एलिसिया के अतीत को जाने बगैर उन्हें एक 'देवी' की तरह पेश किया.'
Wow, Crooked Hillary was duped and used by my worst Miss U. Hillary floated her as an "angel" without checking her past, which is terrible!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 30, 2016
ट्रम्प के इन ट्वीट्स पर क्लिंटन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा - कौन सुबह तीन बजे उठकर एक पूर्व मिस यूनिवर्स के खिलाफ ट्विटर पर हमला बोल देता है? ट्रम्प ने इतनी बेइज़्जती की है जिसकी कोई हद नहीं. वह पता नहीं ऐसा क्यों करते हैं? क्लिंटन ने साथ ही यह भी कहा कि 'ट्रम्प का ट्विटर पर यह रवैया पागलपन ही है. इससे एक बार फिर यह साबित होता है कि स्वभाव के नज़रिए से वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के काबिल बिल्कुल भी नहीं हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं