विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2017

हार्ड रॉक इंटरनेशनल को बेचा गया ट्रंप ताज महल कैसिनो

हार्ड रॉक इंटरनेशनल को बेचा गया ट्रंप ताज महल कैसिनो
ट्रंप ताज महल कैसिनो को डोनाल्ड ट्रंप ने 1990 में खोला था
अटलांटिक सिटी: ऐसी खबर है कि अटलांटिक सिटी में स्थित ट्रंप ताज महल कैसिनो को हार्ड रॉक इंटरनेशनल कंपनी को बेच दिया गया है. एक समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस कैसिनो के मालिक थे. बंद पड़े इस कैसिनो को ट्रंप ने 1990 में खोला था. सेमिनोल इंडियन ट्राइब के लिए जुए और रिजॉर्ट का प्रबंध करने वाले फ्लोरिडा स्थित हार्ड रॉक इंटरनेशनल कंपनी ने कैसिनो को एक मार्च को अरबपति निवेशक कार्ल आईकन से खरीद लिया है.

आईकन, राष्ट्रपति ट्रंप के एक करीबी दोस्त और सलाहकार है. उन्होंने पिछले साल दिवालिया मामलो को निपटाने वाली अदालत से ताज महल का अधिग्रहण किया था और उस समय मामले में ट्रंप शामिल नहीं थे. आईकन ने स्वास्थ्य बीमा और पेंशन लाभों की बहाली की मांग करने वाले श्रमिकों की हड़ताल के बाद अक्तूबर में ताज महल को बंद कर दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: