विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

ट्रंप ने पाकिस्तान से आतंकवादियों के पनाहगाह को खत्म करने को कहा : सीआईए

सीआईए के निदेशक माइक पोम्पियो के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को ‘नेस्तनाबूद’ करने को कहा है.

ट्रंप ने पाकिस्तान से आतंकवादियों के पनाहगाह को खत्म करने को कहा : सीआईए
सीआईए ने कहा, ट्रंप ने पाकिस्तान से आतंकवादियों के पनाहगाह को खत्म करने को कहा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: सीआईए के निदेशक माइक पोम्पियो के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को ‘नेस्तनाबूद’ करने को कहा है.

'परमाणु बटन' पर उलझने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- उत्तर कोरियाई नेता से बातचीत को तैयार हूं

अमेरिका ने अफगान तालिबान एवं हक्कानी नेटवर्क आतंकवादी समूहों के साथ-साथ उनके पनाहगाहों को नष्ट करने में विफल रहने को लेकर पाकिस्तान को दी जाने वाली दो अरब डॉलर के सुरक्षा सहयोग को फिलहाल रोकने का निर्णय किया है.

‘सीबीएस’ के अनुसार पोम्पियो ने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से देश के भीतर आतंकियों को पनाहगाह उपलब्ध कराया जाना जारी है, जो अमेरिका के लिए खतरा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तानियों को यह सूचित करने में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं कि यह नहीं चलने वाला है. ऐसे में इस सशर्त सहायता के लिए हमने उन्हें एक मौका दिया है. अगर वह समस्या सुलझा लेते हैं तो हमें उनके साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी.’’

VIDEO: आतंकी संगठनों पर कार्रवाई पाकिस्तान की सख्ती या दिखावा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com