Melbourne:
ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाके में उठा चक्रवाती तूफान 'यासी' बुधवार रात को उत्तरी कस्बे क्वींसलैंड पहुंच गया। तूफान से भारी तबाही होने की आशंका व्यक्त की गई है। स्थानीय समाचार पत्र 'दे हेराल्ड सन' के मुताबिक उत्तरी क्वींसलैंड पहुंचे पांचवी श्रेणी के इस तूफान से अब तक टली, इन्निसफेल, मिशन बीच और डंक द्वीप सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। मौसम विभाग ने कहा कि तूफान की श्रेणी घटाकर चार की गई है लेकिन अब भी यह बेहद खतरनाक बना हुआ है। कैसोवरी कोस्ट के मेयर रोस सोरबेलो ने कहा कि टली में निजी सम्पत्तियों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, "बड़े पैमाने पर तबाही हुई है।" तूफान रात एक बजे टली पहुंचा। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक हवाओं की रफ्तार 290 किलोमीटर प्रतिघंटा है। मौसम विभाग के प्रवक्ता न रोब मॉर्टन ने कहा कि पश्चिम और दक्षिण पश्चिम की दिशा में बढ़ रहा यह तूफान कमजोर पड़ेगा। तूफान सुबह के समय जॉर्जटाउन की ओर बढ़ रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यासी, क्वींसलैंड. तूफान