विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2019

आज जापान में सम्राट नारुहितो के राज्याभिषेक समारोह में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति कोविंद भारत में बोधि वृक्ष से तैयार किया गया एक पौधा साथ लेकर गए, टोक्यो में एक बौद्ध मंदिर भी रोपा पौधा

आज जापान में सम्राट नारुहितो के राज्याभिषेक समारोह में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो).
टोक्यो:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को जापान के सम्राट नारुहितो के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे. वे इस समारोह के लिए सोमवार को टोक्यो पहुंचे. वे टोक्यो में एक बौद्ध मंदिर भी गए और वहां बोधि वृक्ष से तैयार किया गया एक पौधा लगाया. राष्ट्रपति इस पौधे को अपने साथ भारत से लेकर आए थे. जापान में 19 वर्ष के अंतराल के बाद किसी भारतीय राष्ट्रपति का जापान दौरा हो रहा है. इससे पहले 1990 में तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमण ने सम्राट एमेरिटस अकिहोतो के राज्याभिषेक समारोह में हिस्सा लिया था.

सम्राट अकिहोतो ने पिछले साल अपना पद छोड़ा है. राष्ट्रपति कोविंद अपनी पांच दिन की फिलीपीन की राजकीय यात्रा के बाद सोमवार को सुबह टोक्यो पहुंचे. राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक वे मंगलवार को सम्राट नारुहितो के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे. कोविंद सोमवार को त्सुकिजी होंगवांजी बौद्ध मंदिर गए जो एक लोकप्रिय तीर्थस्थल है.

राष्ट्रपति ने अंग्रेजी और जापानी भाषा में किए गए ट्वीट में कहा, “टोक्यो के त्सुकिजी होंगवांजी बौद्ध मंदिर का जाकर प्रसन्न हूं. मंदिर में बोधि वृक्ष का पौधा लगाया जो मैं अपने साथ भारत से लेकर आया था. यह पौधा अब अपने नए पावन माहौल में पनपेगा तथा भारत-जापान सभ्यता संबंधों और हमारी साझा विरासत का प्रतीक होगा.”

पाकिस्तान ने राष्ट्रपति कोविंद के जहाज को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की नहीं दी अनुमति, कहा...

कोविंद टोक्यो में शिंटो मीजी समाधि भी गए. यह समाधि महाराज मीजी और उनकी पत्नी सम्राज्ञी शोकेन की है. इस बीच नारुहितो अपने राज्याभिषेक समारोह के बाद खुद को जापान का 126वां सम्राट घोषित कर सकेंगे. राज्याभिषेक की रस्में सातवीं शताब्दी के समय की हैं.

VIDEO : पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में राष्ट्रपति के प्लेन को नहीं दी इजाजत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com