
मियामी:
फ्लोरिडा की एक अदालत ने आरजे रेनॉल्ड्स टोबैको कंपनी को लंबे समय से धूम्रपान करने के बाद फेफड़ों के कैंसर की वजह से मौत के मुंह में गए एक व्यक्ति की पत्नी को 23.6 अरब डॉलर (14 खरब रुपये) की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है।
शुक्रवार को आया यह आदेश फ्लोरिडा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा क्षतिपूर्ति आदेश है। इसके अलावा माइकल जॉनसन सीनियर के एस्टेट को भी 1.6 करोड़ डॉलर का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
चार सप्ताह तक चली सुनवाई के दौरान जॉनसन की पत्नी के वकीलों ने आरजे रेनॉल्ड्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को यह जानकारी देने में विफल रही कि तंबाकू के सेवन से खतरे हैं। धूम्रपान की वजह से ही जॉनसन को कैंसर हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं