फाइल फोटो
नई दिल्ली:
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित ट्रंप टावर में कई संदिग्ध पैकैट पाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने यह जानकारी दी. एनवाईपीडी के लोक सूचना अधिकारी सर्जेट विन्सेंट मार्चीज ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि जांच चल रही है और शुक्रवार को मिले इन पैकैजों में अभी तक कुछ भी खतरनाक नहीं पाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आधारित गगनचुंबी इमारत ट्रंप टावर में एक संरक्षक ने लॉबी में दो संदिग्ध उपकरणों के मिलने के बारे में अधिकारियों को बताया. एनबीसी ने बताया कि काफी खोज के दौरान दो उपकरण और पाए गए और एनवाईपीडी बम दस्ते को जांच के लिए बुलाया गया.
अमेरिका प्रतिबंधों के बाद चीन ने कहा, मुंहतोड़ जवाब देंगे
इससे पहले खबरें आई थीं कि था कि ट्रंप टावर के बाहर भी तीन अलग-अलग स्थानों पर कम से कम तीन संदिग्ध पैकेज पाए गए हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि इन पैकेज में क्या है और ये कहां से आए. 58 मंजिला ट्रंप टावर का स्वामित्व राष्ट्रपति ट्रंप और ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के हाथ में है.
गुड़गांव में बनेगा ट्रंप टावर, लॉन्च होने के दिन ही 150 करोड़ रुपये की बुकिंग
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमेरिका प्रतिबंधों के बाद चीन ने कहा, मुंहतोड़ जवाब देंगे
इससे पहले खबरें आई थीं कि था कि ट्रंप टावर के बाहर भी तीन अलग-अलग स्थानों पर कम से कम तीन संदिग्ध पैकेज पाए गए हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि इन पैकेज में क्या है और ये कहां से आए. 58 मंजिला ट्रंप टावर का स्वामित्व राष्ट्रपति ट्रंप और ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के हाथ में है.
गुड़गांव में बनेगा ट्रंप टावर, लॉन्च होने के दिन ही 150 करोड़ रुपये की बुकिंग
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं