विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2018

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में पूरे अमेरिका में महिलाओं के जुलूस

वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, शिकागो, डेनवर, बोस्टन, लॉस एंजिलिस और देश के अन्य शहरों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए. पिछले साल 20 जनवरी को ही ट्रंप ने राष्ट्रपति का पदभार संभाला था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में पूरे अमेरिका में महिलाओं के जुलूस
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के एक साल बाद उनके विरोध में आहूत दूसरे महिला मार्च में अमेरिका भर में प्रदर्शनकारी ट्रंप विरोधी तख्तियों के साथ सड़कों पर आ गए. लोगों ने ड्रम बजाकर और गुलाबी रंग की टोपी पहनकर राष्ट्रपति के प्रति अपनी खिलाफत का इजहार किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने की विवादास्पद ‘फेक न्यूज अवार्ड’ की घोषणा, इन्हें घोषित किया विजेता...

वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, शिकागो, डेनवर, बोस्टन, लॉस एंजिलिस और देश के अन्य शहरों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए. पिछले साल 20 जनवरी को ही ट्रंप ने राष्ट्रपति का पदभार संभाला था.

प्रदर्शनकारियों ने ‘फाइट लाइक अ गर्ल’ और ‘अ वुमेन प्लेस इज इन व्हाइट हाउस’ और ‘इलेक्ट अ क्लाउन, एक्स्पेक्ट अ सर्कस’ जैसे नारे लगाए.

VIDEO - 'ट्रंप कार्ड' से सुधरेगा पाकिस्तान?
लॉस एंजिलिस के मेयर ने कहा कि शहर में करीब पांच लाख लोग सड़कों पर उतरे जबकि न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक शहर में करीब दो लाख लोगों ने प्रदर्शन किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: