(फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
घरों में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक का सामान बनाने वाली उत्पादक कंपनी टपरवेयर अब नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ताजा आहार मुहैया कराने में मदद करेगी. साल 2015 से नासा के अंतरिक्षयात्री वेजिटेबल प्रोडक्शन सिस्टम(वेजी) के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में उगाए आहार साथ में लेते हैं. अंतरिक्ष में पौधों को उगाने के लिए सबसे बड़ी चुनौती उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी देना है. नासा ने एक बयान में कहा है कि टपरवेयर ब्रांड्स कॉरपोरेशन ने अंतरिक्ष में पौधों को पानी देने का एक नया तरीका निकाला है.
यह भी पढ़ें : लाल ग्रह पर NASA के मार्स रोवर 'क्यूरियोसिटी' ने 2000 दिन पूरे किए
वेजी सिस्टम में अंतरिक्षयात्रियों को प्रत्येक प्लांट पिलो में सीरिंज से पानी भरना पड़ता है. प्लांट पिलो एक प्रकार की थैली होती है जिसके भीतर कई पौधे होते हैं. वेजी प्रणाली का प्रयोग करके पहले जो पौधे अंतरिक्ष में उगाए गए, उनमें से सबका विकास समान रूप से नहीं हो पा रहा था क्योंकि सभी पौधों को बराबर मात्रा में पानी और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी. फ्लोरिडा के नासा कैनेडी स्पेस सेंटर के वेजी प्रोजेक्ट मैनेजर निकोल डूफोर ने बताया, 'पौधे विकसित करने की इस नई पद्धति ‘द पैसिव ऑर्बिटल न्यूट्रियेंट डिलीवरी सिस्टम(पीओएनडीएस)’ का मुख्य काम पौधे की सामान वृद्धि सुनिश्चित करना है.'
VIDEO : डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को नासा का सम्मान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : लाल ग्रह पर NASA के मार्स रोवर 'क्यूरियोसिटी' ने 2000 दिन पूरे किए
वेजी सिस्टम में अंतरिक्षयात्रियों को प्रत्येक प्लांट पिलो में सीरिंज से पानी भरना पड़ता है. प्लांट पिलो एक प्रकार की थैली होती है जिसके भीतर कई पौधे होते हैं. वेजी प्रणाली का प्रयोग करके पहले जो पौधे अंतरिक्ष में उगाए गए, उनमें से सबका विकास समान रूप से नहीं हो पा रहा था क्योंकि सभी पौधों को बराबर मात्रा में पानी और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी. फ्लोरिडा के नासा कैनेडी स्पेस सेंटर के वेजी प्रोजेक्ट मैनेजर निकोल डूफोर ने बताया, 'पौधे विकसित करने की इस नई पद्धति ‘द पैसिव ऑर्बिटल न्यूट्रियेंट डिलीवरी सिस्टम(पीओएनडीएस)’ का मुख्य काम पौधे की सामान वृद्धि सुनिश्चित करना है.'
VIDEO : डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को नासा का सम्मान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)