विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2022

पाकिस्तान : इमरान खान को उनकी ये पांच गलतियां ले डूबीं

विपक्षी दलों ने क्रिकेटर से नेता बने खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के असंतुष्टों और सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सहयोगियों की मदद से जरूरत से ज्यादा समर्थन हासिल कर लिया.

पाकिस्तान : इमरान खान को उनकी ये पांच गलतियां ले डूबीं
प्रधानमंत्री खान को पद से हटाने के लिए विपक्षी दलों को 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता थी.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान की संसद का अहम सत्र शनिवार को उच्चतम न्यायालय के उस फैसले के अनुरूप आहूत किया गया जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला करने के लिए शुरू हुई कार्यवाही कई बार स्थगित हुई. इसके साथ ही इसमें अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने की संभावना आज दिन खत्म होने से पहले दूर ही प्रतीत होती रही. प्रधानमंत्री खान को पद से हटाने के लिए विपक्षी दलों को 342 सदस्यीय सदन में 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता थी. विपक्षी दलों ने क्रिकेटर से नेता बने खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के असंतुष्टों और सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सहयोगियों की मदद से जरूरत से ज्यादा समर्थन हासिल कर लिया.अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा. इसके बाद सरकार गिर गई.

पांच गलतियां जो इमरान खान को ले डूबीं

  1. वर्ष 2018 में 'नया पाकिस्तान' बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए खान आर्थिक कुप्रबंधन के दावों से घिर गए थे क्योंकि उनकी सरकार विदेशी मुद्रा भंडार भरने और दोहरे अंकों की मुद्रास्फीति को कम करने के मामले में लड़खड़ा रही थी. पिछले साल आईएसआई के प्रमुख की नियुक्ति का समर्थन करने से इनकार के चलते उन्होंने स्पष्ट रूप से सेना का समर्थन भी खो दिया था. अंत में वह सहमत हो गए थे, लेकिन इससे सेना के साथ उनके संबंधों में खटास आ गई थी.
  2. पाकिस्तान में 75 वर्षों के अस्तित्व के आधे से अधिक समय तक तख्तापलट की आशंका वाले देश पर सेना ने ही शासन किया है और अब तक सुरक्षा एवं विदेश नीति के मामलों में भी उसी का बोलबाला रहा है. खान लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आईएसआई प्रमुख के रूप में रखना चाहते थे लेकिन सेना आलाकमान ने पेशावर में कोर कमांडर के रूप में उनकी नियुक्ति करके उनका तबादला कर दिया.
  3. इतना ही नहीं, यूक्रेन पर रूस के हमले के ठीक एक दिन पहले इमरान ने मास्को का दौरा किया था. इसके लिए उन्होंने अपना कोविड प्रोटोकॉल भी तोड़ दिया था. वहीं जब वह रूस में थे तो मास्को ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया. इसके बाद विश्लेषकों ने आगाह किया था कि मास्को जाने के लिए इमरान ने जो वक्त चुना, उससे पाकिस्तान मुश्किल में फंस सकता है. 
  4. दिलचस्प बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है. शीर्ष अदालत के फैसले के बाद सदन का महत्वपूर्ण सत्र आज सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार 11 बजे ) शुरू हुआ और तब से लेकर रात तक किसी न किसी कारण से सत्र को तीन बार स्थगित किया गया. आखिरकार देर रात में 12 बजे के बाद वोटिंग हुई.  
  5. न्यायालय द्वारा डिप्टी स्पीकर के फैसले को खारिज किए जाने पर संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में नेता विपक्ष शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार के दिन को एक ऐतिहासिक दिन करार दिया और कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले ने देश का भविष्य ‘‘उज्ज्वल'' बना दिया है. इस बीच खान सरकार ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के निर्णय को असंवैधानिक घोषित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को शनिवार को पुनर्विचार याचिका दायर कर चुनौती दी.

यह भी पढ़ें:
अमेरिका ने इमरान खान की रूस यात्रा को लेकर आगे नहीं बढ़ने को कहा था : पाकिस्तान के विदेश मंत्री
"बिल्कुल सच नहीं": अमेरिका ने इमरान खान के "विदेशी साजिश" के दावे को खारिज किया
"अगर आप भारत को इतना ही पसंद करते हैं तो वहीं चले जाइए" : PAK में विपक्ष दल की नेता का इमरान खान पर निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com