विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2018

थाईलैंड की गुफा से लड़कों को निकालने के लिए स्थिति बिल्कुल सटीक 

‘वाइल्ड बोर’ फुटबॉल टीम के 12 लड़कों और उनके कोच के गुफा में फंसने के बाद थाईलैंड मुश्किल स्थिति में है.

थाईलैंड की गुफा से लड़कों को निकालने के लिए स्थिति बिल्कुल सटीक 
थाईलैंड में गुफा की फाइल फोटो
नई दिल्ली: थाईलैंड के एक गुफा में लंबे समय से फंसे फुटबॉल टीम के किशोर खिलाड़ियों की टीम के संबंध में बचाव मिशन के प्रमुख ने कहा कि आने वाले दिनों में इस टीम को बाहर निकालने की दशाएं बिल्कुल सटीक हैं. लेकिन देर शाम को थोड़ी सी बारिश ने बाद की मानसूनी बारिश से उत्पन्न होने वाले खतरे की आहट दे दी. ‘वाइल्ड बोर’ फुटबॉल टीम के 12 लड़कों और उनके कोच के गुफा में फंसने के बाद थाईलैंड मुश्किल स्थिति में है. ये लोग थाम लुआंग गुफा के काफी अंदर 23 जून से फंसे हुए हैं. बचावकर्मियों ने बताया कि इन बच्चों को निकालना समय से होड़ करने जैसा है क्योंकि मानसूनी वर्षा के पानी से भरी गुफा की जलनिकास व्यवस्था पर पानी फिर सकता है.

यह भी पढ़ें: गुफा में जैसे ही पहुंचा कैमरा तो ये करते दिखे फंसे हुए खिलाड़ी, कही ऐसी बात

इस बीच, पहाड़ में 100 से अधिक छेद किये गये हैं ताकि निकलने का एक अन्य मार्ग ढूढा जा सके और बच्चे डूबी सुरंग में और अंदर जाने को बाध्य नहीं हों.बचाव अभियान के प्रमुख नारोंगसाक ओसोट्टानाकोर्न ने संवाददाताओं से कहा कि अब और अगले तीन चार दिनों में पानी, मौसम और बच्चों के स्वास्थ्य के लिहाज से उन्हें निकालने के लिए स्थिति बिल्कुल सटीक है. हमें क्या करना है, इस पर हमें बिल्कुल स्पष्ट निर्णय लेना होगा.(इनपुट भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: