
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धमाके और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं
कई छात्र यूनिवर्सिटी में फंसे
ट्विटर के जरिये लगातार मदद मांगते रहे छात्र
वहां फंसे कई अन्य छात्र मदद के लिए लगातार ट्विटर पर मैसेज पोस्ट कर रहे थे. उनमें से एसोसिएटेड प्रेस के फोटो जर्नलिस्ट और पुलित्जर पुरस्कार विजेता मसूद हुसैनी भी शामिल थे. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
आंतरिक मामलों के एक अधिकारी और एक छात्र ने पुष्टि करते हुए कहा कि अंदर विदेशी स्टाफ और सैकड़ों छात्र फंसे हैं. आंतरिक मामलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफगान सेनाओं ने यूनिवर्सिटी को बाहर से चारों तरफ घेर लिया है और गोलीबारी जारी है. इसके साथ ही जोड़ा कि शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि कई बंदूकधारी इस हमले में शामिल हैं और उसमें से कुछ ने आत्मघाती बेल्ट बांध रखी हैं.
अधिकारी ने कहा, ''कई बंदूकधारियों ने काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी पर हमला किया है और गोलीबारी और धमाकों की रिपोर्ट आ रही हैं...हमलावर कैंपस के भीतर हैं और वहां सैकड़ों छात्रों के साथ विदेशी प्रोफेसर भी मौजूद हैं.''
इस महीने की शुरुआत में सात अगस्त को काबुल शहर के व्यस्ततम इलाके से इसी यूनिवर्सिटी के एक अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर के अपहरण के बाद यह घटना घटी है. वे दोनों प्रोफेसरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. ताजा घटना को विदेशियों को निशाना बनाने के मामलों की अगली कड़ी में ही देखा जा रहा है.
अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान की स्थापना 2006 में हुई थी और इसमें 1,700 से अधिक छात्र पढ़ते हैं. यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काबुल हमला, अफगानिस्तान, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान, तालिबान, Kabul Attack, Afghanistan, American University Of Afghanistan, Taliban