विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2019

केन्या की राजधानी नैरोबी में होटल और कार्यालय परिसर में आतंकी हमला

केन्या की राजधानी नैरोबी में आतंकवादियों ने होटल एवं कार्यालय परिसर पर हमला कर दिया. परिसर से विस्फोटों और भारी गोलाबारी की आवाजें सुनी गईं. 

केन्या की राजधानी नैरोबी में होटल और कार्यालय परिसर में आतंकी हमला
नैरोबी में आतंकवादियों ने होटल एवं कार्यालय परिसर पर हमला कर दिया.
नैरोबी:

केन्या की राजधानी नैरोबी में आतंकवादियों ने होटल एवं कार्यालय परिसर पर हमला कर दिया. परिसर से विस्फोटों और भारी गोलाबारी की आवाजें सुनी गईं.  हमले के बाद लोग दहशत में आए गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. एक चश्मदीद ने कम से कम दो शवों को देखने का दावा किया. सोमालिया के चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके सदस्य अंदर लड़ रहे हैं. इस संगठन ने 2013 में वेस्टगेट मॉल पर हमला किया था जिसमें 67 लोगों की मौत हुई थी. कई गाड़ियों को आग लगा दी गई. लोग दहशत में आ गए और चिल्लाते हुए इधर-उधर भाग रहे थे. कुछ लोग जान बचाने के लिए कारों के पीछे तो अन्य फुव्वारों की आड़ में छुप गए थे.

कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 3 की मौत और चार घायल

नैरोबी के वेस्टलैंड्स इलाके में स्थित परिसर में एक डूसिट डी2 नाम का होटल है और बैंक तथा दफ्तर हैं. चार्ल्स नजेंगा नाम के एक व्यक्ति ने कहा, ‘जो मैंने देखा वो बहुत भयानक था'. अन्य व्यक्ति ने हांफते हुए कहा, ‘मैं छुप गया था. मेरे सहकर्मी इधर-उधर भाग रहे थे. रोबर्ट मुरीरे नाम के चश्मदीद ने बताया कि उसने घटनास्थल पर कम से कम दो शव हैं. साथ में हमलावरों ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे और उसपर गोला-बारूद लिपटा हुआ था. हमलावरों की संख्या के बारे में स्पष्टता नहीं है. पहली रिपोर्ट आने के कई मिनट बाद भी गोलीबारी जारी थी. वहीं एंबुलेंस, सुरक्षा बल और दमकल कर्मी घटनास्थल पहुंच रहे थे. परिसर से काले धुएं का गुबार निकल रहा था. बम निष्क्रिय दस्ता पहुंचा गया है और गाड़ियों में विस्फोटक होने के अंदेशे के मद्देनजर उनकी घेराबंदी की गई है.

अमेरिकी स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं रोकने के लिए स्टाफ को हथियारों से लैस करने की सिफारिश

पुलिस ने कहा कि उन्होंने विस्फोटक से भरी कार को उड़ा दिया. परिसर के गलियारे में एक ग्रेनेड भी देखा गया है, जिसमें विस्फोट नहीं हुआ था. पुलिस प्रवक्ता चार्ल्स ओविनो ने बताया कि हमने आतंकवाद रोधी इकाई के अधिकारियों समेत अन्य बलों को मौके पर भेजा है, लेकिन अबतक हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. सुरक्षा बलों ने महिलाओं के एक समूह को तेजी से बाहर निकाला. वहीं हथियारों से लैस सादे कपड़ों पहने अधिकारी परिसर में हरेक दुकान पर जाकर जांच कर रहे हैं. अल शबाब ने 2011 में केन्या द्वारा सोमालिया में सैनिक भेजने के खिलाफ बदला लेने का संकल्प लिया हुआ है. अल कायदा से संबद्ध समूह केन्या में सैकड़ों लेागों की जान ले चुका है. 

अमेरिका : शिकागो में अस्पताल के पास गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की खबर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com