विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

हक्कानी नेटवर्क के खतरे को लेकर पाकिस्तान से हो रही है लगातार बातचीत : अमेरिका

हक्कानी नेटवर्क के खतरे को लेकर पाकिस्तान से हो रही है लगातार बातचीत : अमेरिका
जॉन किर्बी... (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि वह इलाके में सक्रिय हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी संगठनों की ओर से उत्पन्न खतरे को लेकर पाकिस्तान के साथ लगातार बातचीत कर रहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को बताया, क्षेत्र में सक्रिय हक्कानी समूह और ऐसे ही अन्य संगठनों की ओर से पेश खतरे को लेकर हम हमारे पाकिस्तानी सहयोगियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय और पेंटागन के बीच किसी प्रकार के मतभेद नहीं हैं.

किर्बी ने कहा, हम नियमित रूप से इस प्रकार के फैसले करते हैं और वे फैसले पाकिस्तानी नेताओं के साथ हमारी सक्रिय बातचीत के आधार पर होते हैं. मुझे किसी मतभेद की जानकारी नहीं है. मैं समझता हूं कि अमेरिकी सरकार इस मामले को समान रूप से देख रही है.’ इससे पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने पाकिस्तान को जरूरी कांग्रेसी अनुमोदन देने से इंकार कर दिया था और हक्कानी समूह के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने को लेकर पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता को भी रोक दिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, हक्कानी नेटवर्क, पाकिस्तान, जॉन किर्बी, US, Haqqani Network, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com