विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

अफगानिस्तान के पुलिस थाने पर तालिबान का हमला, 2 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान के पुलिस थाने पर तालिबान का हमला, 2 आतंकवादी ढेर
तालिबान ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है (फाइल फोटो)
कंधार: अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में सोमवार रात एक पुलिस थाने पर तालिबानी हमले में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

प्रांतीय पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्र के मुताबिक, 'तीन लोगों ने स्वचालित बंदूकों और ग्रेनेड से कंधार में ब्रेशना नॉट पुलिस थाने पर हमला किया जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो गई।'

सूत्र ने बताया कि पुलिस और हमलावरों के बीच गोलीबारी सोमवार को अपरान्ह् छह बजे शुरू हुई। यह संघर्ष चार से अधिक घंटों तक चलता रहा, जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। घायलों में चार सुरक्षाकर्मी और एक स्थानीय नागरिक है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस हमले में तीन आतंकवादी शामिल थे, जिसमें से एक आतंकवादी भागने में सफल रहा। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, पुलिस थाने, अफगानिस्‍तान, Taliban, Police Station, Afganistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com