विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2012

अमेरिकी सैनिक की कार्रवाई का जवाब देंगे : तालिबान

काबुल: अफगानिस्तान के कांधार शहर में एक अमेरिकी सैनिक के द्वारा 16 अफगानी नागरिकों की हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस हत्याकांड के बाद तालिबान ने कहा था कि वो इस हमले का जवाब जरूर देगा।

इसकी वजह से अफगानिस्तान की पुलिस और सेना तलाशी अभियान में जुटी हुई है। इस हमले के बाद से अफगान लोगों का गुस्सा अमेरिका के ख़िलाफ़ काफी बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि अमेरिका को तुरंत उनके देश को छोड़कर चले जाना चाहिए। क्योंकि इस तरह का हमला आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाल ही में एक अमेरिकी सैनिक के कुरान जलाने के मामले पर यहां लोग काफी भड़क गए थे।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने इस हमले की जमकर निंदा की है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हमले पर कहा कि ये बेहद दुखद घटना है। उन्होंने इस बारे में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से भी बात की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taliban, Revenge, Afghan Civilians Killing, तालिबान, अफगान नागरिक, हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com