विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2012

तालिबान ने किया अफगान सेना में घुसपैठ का दावा

तालिबान ने किया अफगान सेना में घुसपैठ का दावा
काबुल: तालिबान के एक शीर्ष नेता ने दावा किया है कि तालिबान आतंकी अफगानिस्तान की पुलिस और सेना में घुसपैठ कर रहे हैं। उसका यह भी कहना है कि तालिबान अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य बलों का सफलतापूर्वक खात्मा कर रहे हैं।

तालिबान नेता मुल्ला मोहम्मद उमर ने ईद अल-फितर की छुट्टी से पहले समाचार संगठनों को आठ पृष्ठों का संदेश ई-मेल किया।

उमर ने कहा कि अफगानिस्तान के सुरक्षाबल तालिबानी लड़ाकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जो उनके बीच घुसपैठ कर शामिल हुए हैं। वे सैन्य बलों को मार रहे हैं और साथ ही सरकार द्वारा दिए गए हथियारों को भी विद्रोही शिविर में ला रहे हैं।

उसने कहा, वे आसानी से शत्रुओं के शिविर, कार्यालय और खुफिया केंद्रों में प्रवेश करने में सक्षम हैं। इस वर्ष 27 हमलों में 34 विदेशी सैनिकों को मारा जा चुका है। पिछले साल इसी तरह के 11 हमलों में 20 अंतरराष्ट्रीय सैनिक मारे गए थे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि इस तरह के हमलों के विषय में गहनता से सोचने की जरूरत है। उमर ने सरकारी कर्मचारियों से यह भी कहा है कि वे सरकार के लिए काम करना छोड़कर तालिबान में शामिल हो जाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taliban Fighters Infiltrated Afghan Forces, Taliban Fighters Killing Foreign Troops, तालिबानी लड़ाकों की अफगानिस्तान सेना में घुसपैठ, विदेशी सैनिकों को मार रहे हैं तालिबानी आतंकी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com