विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2012

स्कूलों पर तालिबान के हमलों ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ाई

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तालिबान द्वारा स्कूलों को बम से उड़ाए जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि आतंकवाद नियंत्रण में नहीं है।
इस्लामाबाद: तालिबान द्वारा स्कूलों को बम से उड़ाए जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि आतंकवाद नियंत्रण में नहीं है। यह बात एक पाकिस्तानी समाचार पत्र ने कही है। अखबार ने कहा है बम विस्फोटों के जरिए अब तक 100 स्कूल नष्ट किए जा चुके हैं।

न्यूज इंटरनेशनल ने अपने सम्पादकीय में कहा है कि तालिबान के खिलाफ तथाकथित जीत के बावजूद उसकी गतिविधियां पहले से कहीं तेज हो गई हैं।

अखबार ने लिखा है, स्कूल लगातार बम से उड़ाए जा रहे हैं, पूरे कबायली इलाके में और खबर पख्तूनख्वा में बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। उस शिक्षा से जो उन्हें गरीबी और चरमवाद का शिकार बनने से बचा सकती है। पिछले सप्ताह तीन बम विस्फोट हुए थे, जिनमें स्कूल या तो नष्ट हो गए थे या क्षतिग्रस्त हो गए थे।

अखबार ने कहा है कि कुछ भी हो यह सच्चाई अधिक डरावनी है कि आतंकवादी पेशावर जैसे बड़े शहरों के मध्य भी हमले कर रहे हैं।

अखबार ने लिखा है, इस गम्भीर समस्या का तत्काल कोई अंतिम समाधान निकालाना जाहिरतौर पर बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारे पास गिने-चुने स्कूल हैं और हम उनका पुनर्निर्माण नहीं कर सकते, जिन्हें जानबूझकर उन लोगों द्वारा उड़ाया जा रहा है, जो शिक्षा को दुश्मन समझते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taliban Attacks On Pakistani School, Taliban, Pakistani Schools, तालिबान, पाकिस्तानी स्कूल, पाकिस्तानी स्कूलों पर तालिबान का हमला