विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2013

पाकिस्तान में चेक पोस्ट पर तालिबान का हमला, 20 की मौत

पाकिस्तान में चेक पोस्ट पर तालिबान का हमला, 20 की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में शनिवार को तालिबान लड़ाकुओं ने सुरक्षा बलों की एक जांच चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें 12 आतंकवादी और अर्धसैनिक बल के आठ जवान मारे गए हैं।

सुरक्षा बल के जवानों ने भीषण संघर्ष के बाद खबर पख्तुनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के सेराई नोरांग इलाके में स्थित इस जांच चौकी पर किए गए हमले को विफल कर दिया। आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों की मदद से सुबह करीब चार बजे भीषण हमला किया।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 12 आतंकवादी मारे गए हैं। चार आतंकवादियों के शव सुरक्षा बलों के कब्जे में हैं, जिनमें से दो आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे। इस हमले में फ्रंटिअर कांस्टेबुलरी के छह जवान मारे गए हैं और आठ अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को बान्नू और पेशावर में सेना के अस्पतालों में ले जाया गया है।

तहरीके तालिबान के प्रवक्ता अहसनुल्ला अहसन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने दावा किया कि इस हमले में चार आत्मघाती बम हमलावर शामिल थे। उसने कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले के विरोध में यह हमला किया गया है जिसमें पाकिस्तानी सेना मदद कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान आतंकी हमला, तालिबान हमला, Pakistan Taliban Attack, Pakistan Terror Attack