विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2023

"प्रतिभावान शख्स जिसने गलतियां कीं" : वैगनर चीफ की मौत पर बोले व्लादिमीर पुतिन

पुतिन ने कहा, मैं सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति सच्ची संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. उन्होंने प्रिगोझिन को एक ऐसा व्यक्ति बताया जिसने गंभीर "गलतियां" कीं लेकिन "नतीजे हासिल किए."

"प्रतिभावान शख्स जिसने गलतियां कीं" : वैगनर चीफ की मौत पर बोले व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो).

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भाड़े के सैन्य ग्रुप वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर अपनी "संवेदना" व्यक्त की. माना जाता है कि बुधवार को वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत हो गई.

बुधवार को हुई विमान दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है. यह घटना मॉस्को के सैन्य नेतृत्व के खिलाफ वैगनर की अल्पकालिक बगावत के ठीक दो महीने बाद हुई. 

पुतिन ने एक टेलीविज़न मीटिंग में घटना को "त्रासदी" बताते हुए कहा, "सबसे पहले मैं सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं."

पुतिन ने कहा, "मैं प्रिगोझिन को बहुत लंबे समय से जानता हूं, 90 के दशक की शुरुआत से. वह जटिल तकदीर वाले व्यक्ति थे और उन्होंने अपने जीवन में गंभीर गलतियां कीं, लेकिन उन्होंने सही परिणाम हासिल किए."

उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है और "इसमें कुछ समय लगेगा."

पुतिन डोनेट्स्क क्षेत्र के रूसी-स्थापित प्रमुख डेनिस पुशिलिन के साथ एक बैठक के फुटेज में दिखे. उन्होंने कहा, "इसे पूरी तरह से संचालित किया जाएगा और निष्कर्ष पर लाया जाएगा. इसमें कोई संदेह नहीं है."

दुर्घटना में प्रिगोझिन के कुछ करीबी लोगों की भी जान चली गई. इस हादसे की परिस्थितियों ने संभावित हत्या के बारे में अटकलों को जन्म दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com