विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2012

ताइवान के अस्पताल में आग, 12 मरीजों की मौत

ताइपे: दक्षिणी ताइवान स्थित एक अस्पताल में मंगलवार तड़के आग लग जाने से वहां मौजूद 12 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए।  

'बीबीसी' की रपट के अनुसार, आग ताइवान सिटी स्थित नर्सिग होम में लगी, जहां अधिकांश ऐसे रोगी भर्ती थे, जो पलंग से नहीं उठ सकते थे।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की मौत धुएं की वजह से दम घुटने से हुई है। घायल हुए लोगों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर बने भंडारण कक्ष से शुरू हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त अस्पताल में 100 से अधिक मरीज मौजूद थे, जिनमें से अधिकांश पलंग से नहीं उठ सकते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fire In Taiwan Hospital, Taiwan Hospital, ताइवान के अस्पताल में आग, ताइवान अस्पताल