विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2014

नरेंद्र मोदी के प्रति नवाज शरीफ की नरमी से सलाहुद्दीन नाराज

नरेंद्र मोदी के प्रति नवाज शरीफ की नरमी से सलाहुद्दीन नाराज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
इस्लामाबाद:

कश्मीर के एक मुजाहिदीन नेता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति नरमी को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

युनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) के अध्यक्ष सैयद सलाहुद्दीन ने रविवार को एक जनसमूह के समक्ष कहा, नवाज शरीफ को कश्मीरियों की भावनाओं और उनकी शहादत पर विचार करना चाहिए। उनका मोदी की तरफ एकतरफा झुकाव और पत्रों व साड़ियों का आदान-प्रदान कश्मीरियों को चोट पहुंचा रहा है और उनके हित को नुकसान पहुंचा रहा है।

डॉन ऑनलाइन द्वारा सोमवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में यह सभा 21 विद्रोही कश्मीरियों की स्मृति में आयोजित की गई थी, जिन्हें 1931 में कथितरूप से डोगरा शासन ने श्रीनगर केंद्रीय कारा के बाहर मार गिराया था।

इस सभा का आयोजन यूजीसी ने किया था। यह संस्था कई आतंकवादी संगठनों की सहयोगी है।

सलाहुद्दीन ने कहा, अगर अलकायदा, तालिबान और अन्य संगठन या देश उत्पीड़ित कश्मीरियों की मदद करते हैं, तो हम उसका स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंक बढ़ा दिया है और 6,000 कब्रें, रोज होने वाली हत्याएं, महिलाओं का यौन शोषण और आगजनी की घटना इसका प्रमाण हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Syed Salahuddin, Nawaz Sharif, Kashmir Issue, Narendra Modi, नवाज शरीफ, कश्मीर मुद्दा, नरेंद्र मोदी