विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2014

नग्न सेल्फी पर स्विट्जरलैंड की संसद में हंगामा

लंदन:

स्विट्जरलैंड की संसद एक बार फिर नग्न सेल्फी को लेकर चर्चा में है। देश की बादेन नगरपालिका के मेयर गेरी मूलर को संसद की कार्यवाही के दौरान पूर्व प्रेमिका को अपनी नग्न सेल्फी मोबाइल फोन के जरिये भेजता पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

समाचार पत्र 'स्विजाम सोनटैग' के अनुसार, ग्रीन नेशनल पार्टी के सदस्य मूलर पर काम के दौरान सेक्स चैट साइट पर महिला को अश्लील संदेश भेजने का भी आरोप है।

उप-मेयर मार्कस श्नीडर ने मेयर के रूप में मूलर के सभी अधिकार ले लिए हैं। इससे पहले स्विट्जरलैंड की संसद की सचिव एडलिन लैफोइन को राजधानी बर्न स्थित फेडरल हाउस से कई बार नग्न सेल्फी और अश्लील फोटो भेजते पाया गया था।

एडलिन ने हालांकि कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है, क्योंकि फोटो ट्विट करना उनके निजी जीवन का हिस्सा है। बाद में उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नग्न सेल्फी, स्विट्जरलैंड की संसद, न्यूड सेल्फी, Swiss Parliament, Nude Selfie