विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2014

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर सुषमा और अजीज के बीच हो सकती है मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर सुषमा और अजीज के बीच हो सकती है मुलाकात
फोटो सौजन्य : एएफपी
संयुक्त राष्ट्र:

भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दो बहुपक्षीय मंचों पर मुलाकात होने की संभावना है।

सोमवार को न्यूयार्क पहुंच रहीं सुषमा स्वराज 25 सितंबर को राष्ट्रमंडल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक तथा दक्षेस विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी।

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत असोके मुखर्जी ने सुषमा और अजीज के बीच मुलाकात की संभावनाओं के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में बताया, 'दक्षेस विदेश मंत्रियों की एक बैठक निर्धारित है और मुझे विश्वास है कि हमारी विदेश मंत्री इस बैठक में अजीज से मिलेंगी।'

मुखर्जी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का दूसरा मौका राष्ट्रमंडल के विदेश मंत्रियों की बैठक में मिलेगा।

उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान दोनों राष्ट्रमंडल के सदस्य हैं। इसलिए दोनों मंत्री उस रूप में भी मिलेंगे।' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए न्यूयार्क में होंगे, लेकिन उनके तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात की संभावना नहीं है।

स्वराज इससे पूर्व 12 सितंबर को दुशांबे में शंघाई कोआपरेशन आर्गेनाइजेशन समिट में मिली थीं, जहां शिखर बैठक में मध्यावकाश के समय दोनों ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी थी। भारत में पाकिस्तान के राजदूत द्वारा, दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता से पूर्व कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात किए जाने के कारण भारत ने इस वार्ता को रद्द कर दिया था और उसके बाद से दोनों पक्षों के बीच वाक्युद्ध होता रहा है।

सुषमा 2 अक्तूबर को संयुक्त राष्ट्र में एक समारोह में भी शामिल होंगी। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को 'अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज, संयुक्त राष्ट्र, Foreign Minister Sushma Swaraj, Pakistani NSA Sartaz Aziz, United Nations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com